
खंडवा में छोटे दादाजी हरिहर भोले भगवान का बरसी उत्सव मनाया गया ,जहां दादा दरबार में सोमवार को हजारों भक्तों ने पहुंचकर धूनीमाई में आहूति दी। और रात्रिकालीन आरती में 108 दीपों से महाआरती हुई खंडवा में छोटे दादाजी हरिहर भोले भगवान का बरसी उत्सव मनाया गया ,जहां दादा दरबार में सोमवार को हजारों भक्तों ने पहुंचकर धूनीमाई में आहूति दी। और रात्रिकालीन आरती में 108 दीपों से महाआरती हुई,वहीं विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया। तो वही कोरोना काल के चलते विगत सालों में बरसी उत्सव में श्रद्धालु नहीं पहुंचे पाए थे लेकिन इस वर्ष बड़ी संख्या में शहर के साथ ही दादाजी भक्त पांढूर्ना, बैतूल, झांसी, नागुपर सहित अन्य स्थानों से पहुंचे, करीब 17 हजार श्रद्वालुओं ने दर्शन किए, इससे मंदिर में भक्तों की रौनक बढ़ गई। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया।