
जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीन दयाल चौक पर उस वक्त हफरा तफरी मच गई जब एक कार चालक पर अचानक पीछे से एक्टिवा सवार बदमाशों ने ताबातोड़ गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए, वही बीच सड़क में हुई इस वारदात से सनसनी मच गई,वही गनीमत यह रही की कार चालक सुरक्षित बच गया और गोलियां कार के अगले दरवाजे में लगी। वही गोलीबारी घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर आनन फानन में पुलिस पहुँची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जाने लगी जहाँ मौके से पुलिस ने चले हुए कारतूस को जब्त किया,और मामले की जांच शुरू कर दी. जहा इस घटना के संबंध में dsp तुशार सिंह ने बताया की दीन दयाल चौक पर कार चालक सोमेश तिवारी के ऊपर एक्टिवा सवार बदमाशों ने फायर किया और मौके से भाग निकले,वही घटना स्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,वही जिस जगह घटना हुई है वहाँ सीसीटीवी लगे हुए है जिसके फ़ुटेज निकाले जा रहे है वही कार चालक से इस घटना के संबंध में आरोपियों को लेकर पूछताछ की जा रही है।