
एक माँ बच्चे को जन्म देने से लेकर अंतिम सांस तक अपने बच्चों के लिए कितनी फिक्रमंद रहती है... जिसका एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। जिसमें एक मां का सीसीटीवी में कैद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाईक पर सवार एक गर्भवती महिला अपने 2 साल के बच्चे को लेकर बाईक से जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार पति ,पत्नी व बच्चा दूर जा गिरा, इस दौरान घायल माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़खड़ाते हुए ..गिरते हुए बच्चे को उठाने के लिए दड़ौती है। दरअसल मामला अनूपपुर जिले के देवहरा निवासी किसन सिह अपने कार में बुढ़ार थाना क्षेत्र के जरवाहि से अपने रिश्तेदार की अस्थियां लेकर अमरकंटक जा रहे थे, तभी रास्ते में कार में खराबी आने से कार सवार ने एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार पति ,पत्नी व बच्चा दूर जा गिरा, इस दौरान घायल माँ अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़खड़ाते हुए ..गिरते हुए बच्चे को उठाने के लिए दड़ौती है। एक मां के ममता का दर्द भरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।