राज्यपाल के सामने छात्राओं ने खोली एकलव्य आदर्श छात्रावास की पोल,अधीक्षिका पर गिरी गाज
राजनीति
26 Feb, 2022

मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल शुक्रवार को आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ दौरे पर पहुंचे,जहां भ्रमण के दौरान एकलव्य आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास पेटलावद पहुंचे,जहां छात्राओं ने गुणवत्ताहीन भोजन की शिकायत राज्यपास से कही। हालांकि इस दौरान सांसद ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने को कहा था। कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा आरोप प्रथम दृष्टा जांच के दौरान सही पाए गए हैं,जिसके चलते कन्या छात्रावास की अधीक्षिका दुर्गा गरवाल को निलंबित कर दिया गया।