तेजा दशमी पर रणथंभौर गणेश का हुआ अद्भुत श्रृंगार, दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु

TIRLA- धार जिले के तिरला स्थित श्री श्री रणथंभोर गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेशउत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः भगवान गणेश जी का अभिषेक , आरती और शाम को महाआरती का आयोजन हो रहा है।