तेजा दशमी पर श्रद्धालुओं को लगा तांता, दूर दूराज से आए भक्तों ने चढ़ाए निशान
UJJAIN- देशभर के साथ ही बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में तेजादशमी का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर दमदमा स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में पहुंचें श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए भगवान को निशान चढ़ाए ।