
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के मंदिर में हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं दूर दराज से भक्त बाबा के चरणों में चढ़ावा चढ़ाने के लिए आते है। आगामी दीपावली पर्व से पहले साराध्यम हेल्थकेयर, साध्यासार हेल्थकेयर की ओर से बाबा महाकाल के श्री चरणों में 'राजघराना उट्टन' का चढ़ावा अर्पित किया गया। वीओ— साराध्य हेल्थकेयर की ओर से पूना के डॉ. सागर, धर्मपतनी डॉ. साधना, पुत्र साराध्य, पुत्री साध्या कोलते द्वारा इस वर्ष राजघराणा उट्टन में सहस्त्रपुटी स्वर्ण 10 ग्राम, रजत भस्म 25 ग्राम, हिरक भस्म 10 ग्राम, मूंगादी रत्नों का भस्म, चंदन तथा दुर्लभ वनस्पतियों से युक्त केसर आदि प्रचूर मात्रा में लगभग 2 किलो 500 ग्राम का 7 लाख राशि का उट्टन रजतपात्र के साथ चढ़ाया। यह उट्टन नन्हें से बालक की त्वचा के समान सौम्य, तेजस्वी, मुलायम तथा सर्वोतोपरी ग्रहावी बाधा निर्मुलन तथा आरोग्य संपूर्ण पुराणोक्त आयुर्वेदीय योग से सप्तत्वचों में सौंदर्य तेजस्वीता, तारूण्यता, ओजस्वता, संपन्नता तथा आध्यात्मिक शक्तियां प्रदान करता है। यह बहुत ही दुर्लभ अप्राप्त, श्रीमंत योगी ‘राजघराणा उट्टन’ श्री महाकाल की सेवा में चढ़ाया गया। बताया जा रहा है कि डॉ. सागर कोलते द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के उपलक्ष्य में बाबा महाकालेश्वर के श्री चरणों में तथा हरसिध्दि माता मंदिर, मंगलनाथ, आदि मंदिरों में मिठाई के साथ भेंट करते आए हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में राजघराणा उट्टन अर्पित किया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़, सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल उपस्थित रहे।