इंदौर में नमो-नमो शंकरा ने मनाया आंवला नवमी पर्व,बाणेश्वर कुंड पर हुआ ये आयोजन
आंवला नवमी को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है । हिंदू धर्म में आंवला नवमी के विशेष महत्व है और मान्यता है इंदौर की महिलाओं द्वारा बाणेश्वर कुंड पर पूजा की गई । संस्था नमो नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी के अनुसार बाणेश्वरी कुंड पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने आंवले वृक्ष पूजा की पूजा की गई इसके बाद सभी ने वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया गया। संस्था द्वारा सभी महिलाओं को आंवला वृक्ष बांटे गए।