
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से संचालित होने वाले निशुल्क अन्य क्षेत्र का नया दो मंजिला भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा, इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा इसकी लागत 6 करोड़ रुपए आएगी यह पूरा खर्च इंदौर के अग्रवाल ग्रुप वहन करेगा। माताजी स्वर्गीय चमेली देवी की स्मृति में बनाए जाने वाले इस भवन में एक दिन में करीब 15 हजार श्रद्धालु महाकाल का प्रशाद ग्रहण कर सकेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं इंदौर की संस्था बालाजी सेवार्थ इंदौर अग्रवाल फाउंडेशन अग्रवाल ग्रुप के बीच एमओयू साइन हुआ है। नए अन्य क्षेत्र में भूतल में 1300 प्रथम तल में 1300 भक्तजन एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इससे एक दिन में लगभग कुल 15 श्रद्धालु द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा सकेगा। महाकाल मंदिर और अग्रवाल ग्रुप के डायरेक्टर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा उनकी माताजी स्वर्गीय चमेली देवी की स्मृति में अन्य क्षेत्र का निर्माण करवाया जाएगा। मंदिर समिति ने अग्रवाल ग्रुप के सीनियर ऑफिसर नवनीत बबेले का दुपट्टा प्रसाद व फोटो देकर सम्मान किया