एक भैंस के दो मालिक,फिर पुलिस ने इस अनूठे अंदाज में किया फैसला देखें पूरी खबर

पालतू जानवर अपने मालिक के प्रति कितने वफ़ादार होते है इसका उदाहरण फिर सामने आया है। सागर जिले में एक भैंस गुम हो गई, जब भैंस मिली तो मालिक के तौर पर दो दावेदार सामने आ गए, मामला पुलिस तक पहुंचा, पुलिस भी परेशान की अब कैसे पता लगाया जाए कि भैंस किसकी, क्योंकि दोनों ही दावेदार सबूत पेश कर रहे। लेकिन पुलिस ने ऐसा हल निकाला कि लोग पुलिस के दिमाग और भैंस की वफादारी की तारीफ करते थक नही रहे।

Khabar Madhya Pradesh