गुरु के सानिध्य दूर होते पांच प्रकार के विकार , भागवत कथा के दूसरे दिन बोले पंडीत दामोदर महाराज

खरगोन जिले के सेगांव में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन पंड़ित दामोदर महाराज ने कहा कि गुरू के सानिध्य से ही पांच प्रकार के विकार दूर होते है।बता दें कि सेगांव में संगीतमय सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के बीच में संगीतमयी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। जिससे उपस्थित श्रद्वालुगण आनंद ले रहे हैं। कथा में हर रोज बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं।

Khabar Madhya Pradesh