सीएम शिवराज पहुंचे विघ्नहर्ता की शरण में,बप्पा से की ये प्रार्थना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को परिवार के साथ विदिशा पहुंचे,जहां उन्होने भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर समृद्धि की कामना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यस्तता के बीच बुधवार को परिवार के साथ विदिशा पहुंचे। जहां उन्होने पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय चौहान के साथ प्रसिद्ध श्रीगणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ ही देश-प्रदेश में सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।