बसंत पंचमी पर हुई महाआरती, सरस्वती वंदना कर अमन चेन की कामना
राजधानी भोपाल में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या में जवाहर चैक पर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सभी गणमान्य नागरिकों ने देवी सरस्वती की पूजा अर्चना कर देश में अमन चेन की कामना की। बता दें कि मंगलवार को देशभर में बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन महिलायें पीले वस्त धारण करती है। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर राजधानी भोपाल के जवाहर चैक पर आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड 32 के पूर्व पार्षद भाजपा नेता जगदीश यादव द्वारा मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की गईं। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तथा सभी ने सरस्वती वंदना कर देश में अमन चैन की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या की देवी मानी जाती हैं। जिस तरह से लोग अन्य देवियों को पूजते है वैसे ही विधा की देवी माँ सरस्वती का पूजन भी करना चाहिए।उमा शंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री। वीओ- इसी के साथ आयोजक पूर्व पार्षद जगदीश यादव ने कहा कि उनके द्वारा जवाहर चैक पर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका समापन 17 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना होगी।