मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा का जन्मोत्सव

Sample image

जी हां मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी,पापों को हरने वाली... पुनीत पावन मां नर्मदा का जन्मोत्सव...और ऐसा जन्मोत्सव की एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जी ये अद्भूत नजारा है खरगोन जिले के बड़वाह स्थित नावघाट खेड़ी के उत्तरीय तट का,जहां इन दिनों मां नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस आयोजन में मां नर्मदा की विशेष आरती के साथ-साथ हर तरफ सिर्फ नर्मदे हर का जयघोष सुनाई दे रहा है। वही नर्मदा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर पंडित सुभाषचंद्र व्यास ने बताया कि मां नर्मदा जयंती के अवसर पर नावघाट खेड़ी के उत्तरीय तट आठ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सात दिनों तक मां नर्मदा की विशेष महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में बड़वाह सहित आसपास के भक्त शामिल होते है। वही महोत्सव के अंतिम दिन यानि मां नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को वैधपाटी विद्वानों के मंत्रोच्चर से विशेष आरती के साथ मां नर्मदा का 51 या 101 लीटर दूध से दूग्धाभिषेक किया जाएगा। जन्मोत्सव के मध्य दिवस 108 दीपों से महाआरती होगी जिसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है लेकिन इस साल कोरोना के चलते संभवतः भव्य आयोजन में कुछ कमी देखी जा सकती है, लेकिन मां नर्मदा के भक्तों में महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मां नर्मदा जयंती पर होने वाले आठ दिवसीय महोत्सव में हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन होते है,जिसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालु शामिल होते है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते उत्सव सादगीपूर्वक मनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि नर्मदा जयंती महोत्सव के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही ।

 

 

 

Khabar Madhya Pradesh