सादगी से मनाई महावीर जयंती, कोरोना का संकट रहने की कामना

इंदौर में भगवान महावीर की जन्म जयंती पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा घरों में ही पूजा पाठ कर भगवान महावीर की जन्म जयंती मनाई गई । कोरोना काल के चलते यह दूसरा वर्ष है जब सार्वजनिक रूप से धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन नहीं हुए हैं। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते दूसरे साल भी जैन धर्मावलंबियों द्वारा घर में रहकर भगवान महावीर की जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर महिलाओं ने अपने घर में रहकर भगवान महावीर की विशेष पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यता है कि ये जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। इन्होंने आत्मज्ञान की प्राप्ति की थी। इन्होंने पंचशील सिद्धांत दिए थे और इसके अलावा कई वचन भी दिए थे जो दुनिया के हर समाज के लोगों को प्रेरित करते हैं।