तराना में गुंजे तेजाजी महाराज के तराने, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु देखें

TARANA- भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी लोक देवता तेजाजी की जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन के चलते इस पर्व को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के तराना में तेजाजी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान भजन का आयोजन हुआ वहीं भक्तों ने भगवान तेजाजी को प्रसाद व छत्री चढ़ाकर मन्नत मांगी गई।

Khabar Madhya Pradesh